Chandauli News: ऑटो दुर्घटना में घायल युवक की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंधासी स्थित विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के ठीक सामने मंगलवार की रात एक ऑटो की दुर्घटना में घायल 30 वर्षीय युवक की बुधवार की रात बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इसकी जानकारी परिजनों को लगते ही घर में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात मुगलसराय से वाराणसी की तरफ जा रही एक ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क चौड़ीकरण के लिए खोदे गए गड्ढे में पलट गई। जिसमें एक 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे आसपास के लोगों ने पुलिस के सहयोग से निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया था। जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया था।

जहां बुधवार की देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी शिनाख्त गोलू उर्फ प्रतीक पुत्र राजेश गौतम निवासी हनुमानपुर थाना मुगलसराय के रूप में हुई। पुत्र की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।