Chandauli News: महाकुंभ के श्रद्धालुओं के बीच डीडीयू जंक्शन की सफाई में 24 घंटे लगे हैं सफाई कर्मचारी.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इसके इतर ट्रेनों और स्टेशन की साफ-सफाई में सफाई कर्मियों ने काफी योगदान दिया है। लगातार 24 घंटे तीन शिफ्ट में सफाई कर्मी काम में लगे हैं, जिससे स्टेशन परिसर स्वच्छ है। 144 साल बाद महाकुंभ का संयोग बना है। विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं। तीर्थ को सुगम रेल यात्रा के लिए डीडीयू स्टेशन को साफ-सुथरा बनाए रखने में सफाई कर्मियों का अहम योगदान है।

स्वच्छता आपको बीमार होने से बचाती है। सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए 24 घंटे तीन शिफ्ट में सफाई का कार्य किया जा रहा है। स्टेशन की सफाई में ट्रैक, ट्रेन, शौचालय, मूत्रालय, विश्रामालय, प्रतीक्षालय, भोजनालय की सफाई व्यवस्था तत्परता से रखी गई है। यात्रियों को गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाया गया है। समाज में स्वच्छता कर्मियों को वह सम्मान कभी नहीं मिला जिसका उन्हें पूर्ण अधिकार है, जिसका उन्हें वर्षों से इंतजार है।