Chandauli News: बिहार के व्यापारियों से सोना-चांदी लूटने में असफल नकाबपोश बदमाश व्यापारियों की बाइक लेकर हुए फरार.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव के समीप नेशनल हाईवे दो पर शुक्रवार की देर रात बिहार के दुर्गावती निवासी दो सर्राफा व्यवसायियों से नकाबपोश बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। प्रयास में असफल होने पर बदमाश व्यापारियों की बाइक लेकर फरार हो गए। व्यापारियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती निवासी घनश्याम सेठ और सचिदानंद वर्मा, जो कि सर्राफा व्यवसायी हैं, शुक्रवार की रात वाराणसी से सोना-चांदी एक बैग में लेकर अपने घर दुर्गावती जा रहे थे।

सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव के समीप पहले से घात लगाए नकाबपोश दो से तीन की संख्या में बदमाशों ने उनकी बाइक को जबरन रुकवाया और व्यापारियों से बैग छीनने लगे। तभी दोनों व्यापारी बाइक छोड़कर पास में मौजूद पेट्रोल टंकी पर भाग गए। इस बीच नकाबपोश बदमाश व्यापारियों की बाइक लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद तत्काल व्यापारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारियों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई। सैयदराजा थानाध्यक्ष विन्देश्वरी पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।