Chandauli News: 36 घंटे बाद गोताखोरों ने तालाब से निकाला युवक का शव, गुरुवार की रात पत्नी की दवा लेकर घर आते समय तालाब में डूबा था युवक.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में गुरुवार रात तालाब में डूबे युवक का शव 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने बरामद कर लिया।

तालाब में डूबे बगही गांव निवासी रामदरस की तलाश शुक्रवार को स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ द्वारा दिन भर की गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह ग्रामीणों की मदद से चार पंप सेट लगवाकर पानी निकाला गया। तब जाकर सुबह 11 के लगभग तालाब से शव निकाला जा सका।

शव निकलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। पुरैनी गांव पहुंचे एसडीएम मुगलसराय ने मृतक के परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

पत्नी विंध्याचल देवी बेसुध होकर गिर पड़ीं, वहीं बच्चे पिता के आने का बाट जोहकर बिलखते रहे। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और मातम पसर गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।