उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र
Sonbhadra News: तेज़ रफ़्तार बाइक का दिखा कहर, रोड क्रॉस कर रहे व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर, हुई मौत.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के ढाडी होटल के पास तेज़ रफ़्तार बाइक सवार ने रोड क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि व्यक्ति का पैर टूट गया और सर पर गंभीर चोट आने कि वजह से घायल समसुद्दीन (40) पुत्र लाल मोहम्मद अंसारी बाड़ी डाला की मौके पर मौत हो गईं। हालांकि लोगों ने एम्बुलेंस से व्यक्ति को सीएचसी चोपन पहुंचा।

जहां पर इमरजेंसी में मौजूद डॉ अभय ने व्यक्ति की मौत की पुष्टि कर दी। जिसके बाद अस्पताल स्टॉफ द्वारा थाने को मेमो के ज़रिये घटना की सूचना दे दी। वही घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी बाइक सवार को स्थानीय लोग पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस घटना को लेकर आगे की जांच में जुटी है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।