उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र

Sonbhadra News: नाली निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार, शिकायत के बावजूद नहीं रूक रहा घटियां सामग्री का इस्तेमाल.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।

सोनभद्र।

नगर पंचायत ओबरा के चूड़ी गली वार्ड न. 11 में हो रहे नाली निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है । नाली निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का खेल को लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है। लोगों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर ठेकेदार खुलेआम मनमर्जी कर रहे हैं। शिकायत के बावजूद अधिकारी दफ्तरों से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं है।

नगर पंचायत के विकास कार्यों की निगरानी के लिए सुपरवाइजर को साइड पर पहुंचकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखना है। लेकिन सुपर वाइजर भी मौके पर नहीं जाते। वो भी अपनी मनमर्जी के मालिक है। विकास कार्यों में ठेकेदार की मनमानी चल रही है जिसकी वजह से निर्माण कार्य में जमकर धांधली हो रही है। घटिया गिट्टी इस्तेमाल में लाई जा रही है। जिस पर संबंधित अधिकारी को संज्ञान लेना चाहिए।

लोगों का आरोप है कि भ्रष्टाचार की जड़े इतनी मज़बूत है की सम्बंधित लोग इससे बच नहीं पाते और पुराने धरल्ले पर चलने को मज़बूर हो जाते है। दूसरी तरफ रूक रूक कर हो रही बारिश ने पड़े सामग्री की वजह से और भी समस्या उत्पन्न हो गईं है। लोगों के घरों के सामने ही नाली खोदने की वजह से निकली सामग्री को फेक दिया गया है। जो किचड़ का रूप ले रही है और घरों के अंदर तक पहुंच जा रही है। छोटे बचे भी गिरकर घायल हो जा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!