Sonbhadra News: स्कूल चलो अभियान की निकाली गई रैली, शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराने का आह्वान.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
मंगलवार को स्कूल चलो अभियान के प्रथम दिवस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय के नेतृत्व में विकास खंड स्तरीय स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। रैली में प्राथमिक विद्यालय बिल्ली मारकुंडी और उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्ली के सैंकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। रैली का शुभारम्भ ब्लॉक संसाधन केंद्र से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर किया गया। रैली का संयोजन खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्रा द्वारा किया गया।

रैली में बच्चों के नामांकन बढ़ाने के लिए बच्चों ने विभिन्न नारे पढ़ी लिखी-लड़की रोशनी है घर की, चलो स्कूल में नाम लिखाए अपना भारत साक्षर बनाए,भर पेट खाना खाएगे-रोज स्कूल जाएंगे, पढ़ ले बिटिया लिख ले बिटिया अक्षर अक्षर चुन ले बिटिया नारे लगाए गए। रैली में एस आर जी विद्यासागर, वरिष्ठ अध्यापक रुद्र प्रसाद मिश्रा, शिप्रा वर्मा, शिलावती यादव, ऋचा पटेल, सुमन सिंह, सरिता यादव, स्वर्णलता, संध्या, सौम्या, गरिमा, महेश गिरी तथा समस्त बीआर सी स्टाफ द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया। रैली बीआरसी प्रांगण से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्ग से होते हुए पुनः बीआरसी चोपन पर सम्पन्न हुई। अपने संबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराने का आह्वान किया गया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सबका धन्यवाद करते हुए रैली समाप्त किया गया।