Sonbhadra News: बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर हंगामा, ज़मीन पर कब्जा करने का मामला आया सामने।

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत धोबही में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर हंगामा करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकर जयंती पर कुछ लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करनी चाही जिसकी अनुमति उन्होंने नहीं ली थी।

इसी बात को लेकर दो पक्षो में विवाद की स्थित उत्पन्न हो गईं थी। मामले की जानकारी होते ही बड़ी संख्या पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बढ़ते विवाद को देखते हुए अंबेडकर प्रतिमा को हटवाया दिया।

तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षो में मूर्ति स्थापित करने को लेकर विवाद की स्थित उतपन्न हुई थी। शासन से बिना अनुमति के कुछ लोग अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने का प्रयास कर रहे थे। उन लोगों का मात्र उद्देश्य था भूमि पर कब्जा करने का। जो भी कब्जा था उस कब्जे को हटवा दिया गया है। बंजर भूमि और तालाब के भिता को कब्जा करने के नियत से मूर्ति रखी गई थी। मुद्दा मूर्ति स्थापना का नहीं था बल्कि जमीन कब्जा करने का था। जो भी मामले में आरोपी है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वही एडिशनल एसपी कालू सिंह ने मामले पर बताया कि आज सुबह ग्रामीणों द्वारा बिना अनुमति की बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से वार्ता कर समस्या का निस्तारण कर दिया। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है ग्रामीणों ने हर्षोउल्लास के साथ बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई।