Chandauli News: लाखो की चोरी का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, वकील का फ़ीस भरने के लिए चोरो ने दिया चोरी की घटना को अंजाम.
Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको रेलवे कॉलोनी में 22 अगस्त को हुए लाखों की चोरी का अलीनगर पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में दो नाबालिक चोरों सहित तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही अलीनगर पुलिस ने चुराए गए लगभग 10 लाख के जेवरात भी बरामद किए हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर चोर है और रेकी कर पहले से बंद घरों को खोजने थे और फिर उन्हें निशाना बनाते थे। चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि पकड़े गए चोरों पर आधा दर्जन से अधिक चोरी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज है और वकील की फीस भरने के लिए नए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
आपको बता दें पीडीडीयू नगर रेलवे में लोको पायलट के रूप में तैनात कन्हैया लाल मूल रूप से जौनपुर के निवासी है। अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको रेलवे कॉलोनी क्वार्टर नंबर 416/CD में परिवार के साथ रहते है। 16 अगस्त को रक्षाबंधन को त्यौहार को देखते हुए अपने परिवार के संग जौनपुर स्थित अपने गांव गए हुए थे। 22 अक्टूबर को जब वह अपने घर वापस लौटे तो रेलवे क़्वार्टर के पीछे की दीवार टूटी हुई थी और क्वार्टर के अंदर का दरवाजा टूटा हुआ था। जब कमरे में जाकर देखा तो गोदरेज आलमारी का लॉक तोड़कर सारा गहना चोर चुरा कर ले गए थे।
लोको पायलट ने इसकी सूचना तत्काल अलीनगर पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने पुलिस टीम गठित की और जल्द से जल्द खुलासे का आदेश दिया। इसको देखते हुए अलीनगर पुलिस खुलासे में जुट गई। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की तीन शातिर चोर अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के समीप रिंग रोड के पास मौजूद है और कहीं भागने के फिराक में है। जिस पर घेरेबंदी करते हुए पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास बैग में बड़ी मात्रा में जेवरात बराबर हुए।
अलीनगर पुलिस तीनों को थाने ले आई की जांच की तो हैरान रह गए। बैग में बड़ी मात्रा में जेवरात थे। पूछताछ के दौरान तीनों ने खुलासा किया कि उन लोगों ने लोको रेलवे कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही आधा दर्जन चोरी की घटनाओं को मुगलसराय और अलीनगर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया है। पकड़े गए शातिर चोरों में दो नाबालिक निकले। पुलिस को तब और हैरानी हुई जब उनकी आपराधिक इतिहास को खंगाल गया तो इनके ऊपर आधा दर्जन चोरी सहित अन्य आपराधिक मामले पहले से दर्ज है। तलाशी के दौरान रेलवे लोको पायलट के घर हुई चोरी की लगभग 10 लाख रुपए के जेवराज पुलिस ने बरामद कर लिए। यह सभी गहने चोरों ने सोनार के दुकान पर बंधक रखे थे।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इन चोरों ने पूर्व के आपराधिक मामलों में चल रहे मुकदमे में वकील की फीस भरने के लिए नई चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दो नाबालिक चोरों को बालसुधार गृह भेज दिया है। वही अलीनगर थाने में सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन लोगों ने लोको रेलवे कॉलोनी में चोरी घटना को अंजाम दिया था। जिसमें दो नाबालिक थे मुख्य आरोपी पीडीडीयू नगर बाजार में सब्जी बेचने का काम करता है। जिसका नाम सोनू सोनकर जो मुगलसराय थाना क्षेत्र के दामोदर दास पोखरा इलाके का निवासी है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।