Chandauli News: पांच सौ रूपये की शर्त लगाकर तालाब में कूद गए तीन दोस्त, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के लालपुर कुआं गांव में सोमवार की शाम 6 बजे आकाश उर्फ काजू चौहान, 18 वर्ष, नामक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। 15 घंटे बाद भी शव नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने लेवा इलिया मार्ग को जाम कर दिया। जबकि मौके पर सीओ चकिया राजीव कुमार सिसौदिया सहित शहाबगंज, इलिया, बबुरी की फोर्स तैनात रही। हालांकि 18 घंटे बाद काफी खोजबीन कर युवक का शव बरामद कर लिया गया।

बता दें कि कुँवा गांव निवासी आकाश उर्फ काजू चौहान अपने दो दोस्तों के साथ तालाब के किनारे बैठा था इसी दौरान तीनों में तालाब पार करने की शर्त लग गई। जिसमें आकाश तालाब में कूद गया। और उसको पार कर गया। लेकिन फिर वापस आते समय बीच तालाब में ही डूब गया। जिसको देख उसके दोस्त मौके से फरार हो गए। किसी तरह इस बात की जानकारी ग्रामीणों में हो गई।

जहा भारी संख्या में ग्रामीण पोखरे पर इकट्ठा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचित किए। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने गोताखोर की सहायता से आकाश को ढूढने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली। 15 घंटे के बाद भीअभी तक शव नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुआं गांव में लेवा इलिया मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।

वहीं 18 घंटे बाद पचवनिया गांव निवासी रणवीर ने खुद 5 घंटे के अथक प्रयास के बाद मृतक आकाश के शव को तालाब से बाहर निकाला। शहाबगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा।

इस संबंध में चकिया सीओ राजीव कुमार सिसौदिया ने बताया कि एक युवक तालाब में डूब गया था। रात भर पुलिस टीम लगी हुई थी, गोताखोरों की मदद से जाल डालकर खोजने का प्रयास किया गया। 11 बज बजे युवक का शव तालाब से निकलवा लिया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।