उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़राजनीतिसोनभद्र

Sonbhadra News: कांग्रेस का गृह मंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, गृहमंत्री के स्टीफ़े की मांग.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।

सोनभद्र।

जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के स्वर्ण जयंती चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर दिए गए विवादित बयान पर विरोध जताते हुए अमित शाह का फ़ोटो जलाकर विरोध जताया गया।हालांकि इस दौरान मुस्तेद पुलिस ने फ़ोटो जलाने से कांग्रेस नेता को रोका।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा गृहमंत्री का बयान सिर्फ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान ही नहीं इस देश के संविधान का भी अपमान है। इस देश में निवास करने वाले दलित आदिवासी पिछड़े गरीब लोग के साथ आम जनमानस का भी उनके बयान से अपमान हुआ है। इन्हें इस कृत्य के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए एवम् नैतिकता के अधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा कि गृहमंत्री का बयान देश के संविधान का अपमान के साथ-साथ इस देश में निवास करने वाले दलित आदिवासी पिछड़े दबे कुचले आमजनमानस का अपमान है। जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में भाजपा को भुगतना पड़ेगा। कांग्रेस नेता जगदीश मिश्रा ने कहा कि अमित शाह का दिया हुआ बयान दुर्भाग्यपूर्ण बयान है।

इन्हें इस कृत्य के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए एवम् नैतिकता के अधार पर इस्तीफा देना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के लोग दलिल पिछड़ा विरोधी मानसिकता के लोग हैं ये लोग देश को मनुस्मृति से देश को चलाना चाहते है जो दुखद है। हमारा देश डॉ.बाबा शाहब द्वारा निर्मित संविधान से चलेगा न कि मनुस्मृति से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!