Sonbhadra News: कोरोना काल के बाद गोमो चुनार-डेहरी ट्रेन की शुरुआत, स्टेशन पर हुआ स्वागत

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
कोरोना काल के बाद गोमो चुनार डेहरी ट्रेन की सेवा को बंद कर दिया गया था, यह ट्रेन झारखंड राज्य से होते हुए यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर जिले के क्षेत्र को जोड़ती है, जनता की मांग और उनकी सुविधाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर रविवार से गोमो- बरवाडीह-चुनार-डेहरी यात्रा की शुरुआत की है।

कोरोना काल से बंद गोमो-बरवाडीह-चुनार-डेहरी पैसेंजर रेलवे को चालू करने के लिए रेलवे पर भी काफी दबाव था। गरीब तबके के यात्री यात्रा करने के लिए कई बस बदलने के साथ जाना पड़ता था। जिसमें उनका खर्च भी सबसे ज्यादा गिरता था और समय भी ज्यादा लगता था। इसके अलावा अन्य एक्सप्रेस का समय उनके समय के अनुसार नहीं थे।

इसी को लेकर कई यात्रियों ने यात्री ट्रेन को चालू करने की मांग की थी, जन प्रतिनिधि, बुद्धजीवी तबके के लोगों ने भी लगातार लेटर लिखकर रेल मिनिस्ट्री से लेकर मण्डल मंडल के अधिकारियों से आग्रह किया था, लेकिन किसी भी कारण से गोमो-वाडीह-चुनार-डेहरी रेलवे मिनिस्ट्री चालू नहीं करा पा रही थी।

लेकिन रविवार को आख़िरकार गोमो-बरवाडीह-चुनार-डेहरी पैसेंजर ट्रेन बरवाडीह से डेमी चोपन सर्प तो फूल माला से उनका स्वागत किया गया। ट्रेन को लेकर यात्रियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। स्टेशन मास्टर ने बताया कि बहुत समय बाद गोमो-बरवाडीह- चुनार-डेहरी ट्रेन शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रेन का चोपन से समय सुबह 8.30 बजे का बताया है।