Sonbhadra News: खेलेगा सदर खिलेगा सोनभद्र के तहत विधायक खेल महाकुंभ 2024-25 का पटवध में हुआ आयोजन.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
खेलेगा सदर खिलेगा सोनभद्र के तहत विधायक खेल महाकुंभ का 2024-25 का विकास खण्ड चोपन के पटवध स्थित राजा बलदेवदास बिरला मैदान पर खेल का आयोजन किया गया। पटवध में विधिवत मालार्पण कर शुभारंभ किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव और सदर विधायक भूपेश चौबे ने की खेल महोत्सव की शुरुआत की। खेल के माध्यम ग्रामीण अंचलों में प्रतिभा को निखारना और उनको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना खेल महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य है। कई खेल खेले गए और जितने वाली टीम को पुरस्कृत किया गया।

जिसके लिए सदर विधायक भूपेश चौबे प्रयासरत है। खेल महाकुंभ2024-25 के आयोजन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, चोपन बीडीओ शुभम बरनवाल, भाजपा नेता, वीएचपी नेता सहित अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे। बॉलीबाल, खो- खो, कबड्डी और रस्सा-कस्सी के साथ अन्य खेलों प्रतियोगिता संपन्न हुई और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

वही मुख्य अतिथि योगी सरकार में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने इस दौरान कहा सोनभद्र जिले में रॉबर्ट्सगंज विधानसभा में खेल महाकुंभ का आयोजन हुआ है। उसके लिए विशेष रूप से विधायक भूपेश चौबे को बहुत सारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। जो खिलाड़ियों के लिए एक अवसर प्रदान किया है। हर खिलाड़ी के लिए जरूरी होता है उसको खेल के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले।

उनके बीच प्रतिस्पर्धा होगी तभी प्रतिभा निकाल के सामने आती है। विधायक भूपेश चौबे लगातार कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं। खेल महाकुंभ सोनभद्र के खिलाड़ियों के लिए युवाओं के लिए बहुत अच्छा सुनहरा अवसर है। खेल मंत्री ने कहा निश्चित रूप से जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर खिलाड़ियों के लिए आवश्यकता है। उसको सरकार उपलब्ध कराएगी। उत्तर प्रदेश की सरकार हर विकासखंड स्तर पर ग्रामीण मिनी स्टेडियम का निर्माण करेगा। 30 ऐसे विकास खण्डों में मिनी खेल स्टेडियम के पैसे उन्मुक्त हो चुके हैं।

जिसका निर्माण काम चल रहा है और भी जहां भी प्रस्ताव आएगा निर्माण की कार्य कराया जाएगा। हमारी सरकारी नीतिगत निर्णय किया है हर विकासखंड स्तर पर ग्राम पंचायत में मनरेगा कन्वर्जन अंतर्गत खेल मैदान को विकसित करेंगे। हमारी पहली प्राथमिकता है जहां पहले खेल के मैदान सुरक्षित है वहां ग्राम विकास विभाग के द्वारा मनरेगा के कन्वर्जन के तहत विकसित कर रहे हैं और बाकी जगहों के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं।

रही बात खिलाड़ियों के ऊपर ध्यान न देने की तो सरकार बनने के बाद पदक विजेता जो खिलाड़ी है चाहे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो 50 पदों को सृजित किया गया है। जिन लोगों ने प्रतिभाग भी किया होगा उनको भी डेढ़ लाख रुपए मानदेय पर कोच पर नियुक्ति कर रहे हैं और पूरे प्रदेश में हम नए विज्ञापन निकाला है 10 लोगों के आवेदन आए थे नियुक्ति दे दी गई है।

फिर विज्ञापन निकाला जा रहा है जो आवेदन करेंगे उसको सरकार नौकरी देगी। प्रत्येक जिले में एक हमारा खेल विभाग का स्टेडियम बना हुआ है। वो खेल विभाग बनाया है। ग्रामीण अंचल में हमारा युवा कल्याण विकास खण्ड स्तर पर बनाएगा। किसी भी प्रकार का आभाव नहीं आएगा। क्यों खेल नीति 2023 जो है उसमें सब चीजों को ध्यान में रखकर इंफ्रास्ट्रक्चर का कोई अभाव नहीं होगा।

सभी को खेलने का सामान मिलेगा खेल के जो किड्स होते हैं स्टेडियम में रहते हैं नियमित रूप से खेलते हैं उनको दिया जाता है। और ग्रामीण अंचल में जो है खिलाड़ी ऐसे हैं जो नव युवक मंगल दल है महिला मंगल दल ग्राम पंचायत पर गठित है। उनको प्रत्येक 3 साल पर उनको खेल सामग्री वितरित करेंगे।

इससे पहले खेल आयोजन में आये खेल मंत्री ने सभी खिलाड़ियों और पूर्व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों का उत्सवर्धन किया। कहा कि खेल से खिलाड़ी शारिरिक और मानसिक तौर पर मजबूत हो जाता है और उसके पास बीमारी आ नहीं सकती।

वही कार्य की शुरुआत में स्कूली बच्चों ने वंदना गीत और कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और पुर्व खिलाड़ियों का मालार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। खेल महाकुंभ आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।