Sonbhadra News: नवाटोला में पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन, क्राइम पर लगेगा कंट्रोल.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाटोला ग्राम में नए चौकी का मंगलवार को एसपी अशोक मीणा ने पूजा पाठ कर उद्घाटन कर शुभारम्भ किया। क्षेत्र के लोगों की तत्काल सहयोग और सुरक्षा प्रदान करने के लिए चौकी का निर्माण शासन द्वारा लोगों के सहयोग से किया गया है। इस दौरान एसपी अशोक कुमार मीणा ने उपस्थित लोगों से बातचीत कर चौकी खुलने पर उनकी प्रतिक्रिया जानी। नई पुलिस चौकी के निर्माण से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। दुरस्त क्षेत्र और एमपी बॉर्डर से सते होने से चौकी की ज़रूरत थी।

चौकी उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा किया वृक्षारोपण और कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम के
दौरान स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत और लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गईं। चौकी उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहां ओबरा थाना के अंतर्गत एक नई चौकी नवाटोला का निर्माण कर उद्घाटन किया गया। जिसको आज से चालू किया गया है।

यहां पर 3 ग्राम पंचायत आती हैं। सबसे बड़ी बात है कि ये लोकेटेड चौकी है पास में एमपी का बॉर्डर लगता है और दूरस्थ स्थान में भी आता है। ओबरा थाने से 25 से 30 किलोमीटर दूरी है। कोई बात होने पर कोई रेस्पॉन्स आने पर उन्हें ठीक करने के लिए नई चौकी की स्थापना की गई है। यहां पर स्थानीय लोगों के सहयोग से नई चौकी का निर्माण किया गया है।

इस जगह पर नई पोस्टिंग भी की जाएगी। इस एरिया के लोगों को जिन्हें छोटी-छोटी बातों के लिए ओबरा थाना जाना पड़ता था अब उन्हे यहां तुरन्त चौकी से बेहतर समन्वय स्थापित कर मामले का हल निकाला जा सकता है जो रेस्पॉन्स आएगा वो पुलिस का अच्छा रहेगा। क्राइम कंट्रोल के लिए चौकी अच्छे तरीके से काम करेगी।