Chandauli News: पत्नी के आंगनबाड़ी में भर्ती न होने पर बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंचकर युवक ने प्रधान सहायक को धमकी.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव का एक व्यक्ति मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंचकर महिला कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि पत्नी की भर्ती नहीं होने से कार्यालय की प्रधान सहायक नूतन पटेल को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। युवक के इस दुर्व्यवहार से सहमी प्रधान सहायक ने सकलडीहा कोतवाली पहुंचकर घटना के बारे में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई है। पिछले वर्ष मार्च में आंगनबाड़ी की भर्ती निकली थी, जिसमे सैकड़ों महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। मेरिट और पात्रता के आधार पर निष्पक्ष ढंग से आवेदन पत्रों की जांच हुई। जिसमें धरहरा गांव निवासी एक व्यक्ति की पत्नी ने भी आवेदन किया। लेकिन उसका चयन नहीं हुआ।

बाल विकास परियोजना की प्रधान सहायक नूतन कुमारी का आरोप है कि अब वह व्यक्ति फोन पर धमकी दे रहा है कि हमारी पत्नी का चयन आंगनबाड़ी में नहीं हुआ, तो इसका अंजाम भुगतना होगा। वहीं मंगलवार को वह बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंचकर वहां तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया। इसकी लिखित शिकायत नूतन ने कोतवाली में की है। सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।