Sonbhadra News: दो सगी बहनों की मौत से मचा कोहराम, नाना के घर आई थी दोनों बहने.

Story By: विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र।
रामपुर बरकोनिया के करौंदिया गांव में बंधी में डूबने से बुधवार शाम 4 बजे दो सगी बहनों की मौत की ख़बर से परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर बरकुनिया के सोढा गांव निवासी विजेंद्र धांगर की दो लड़कियां 7 वर्षीय अंशिका और 6 वर्षीय प्रियंका अपने ननिहाल में नाना छट्ठू धांगर के घर पर घूमने आई थी और घर से लगभग 150 मीटर दूर चीलमनवा बंधी में नहाने चली गई।

नहाने के दौरान असंतुलित होकर दोनों बहने गहरे पानी में चली गई। जिस वजह से उनकी डूब कर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पानी से निकलवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दुःखद घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वही 2 नाबालिग सगी बहनों की डूबने से हुई मौत के मामले में क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा ने बताया बुधवार को ग्राम करौदिया में दो सगी बहने खेलते समय तालाब में डूब जाने के कारण मृत्यु हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर मौके पर कानून व्यवस्था की स्थित सामान्य है।