Chandauli News: 06 मार्च तक गया जंक्शन की बजाय पीडीडीयू जंक्शन से चलेगी एकात्मता एक्सप्रेस और गया आनंद विहार एक्सप्रेस.

Story By: संदीप कुमार, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेल मंडल के गया स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या चार और पांच पर ट्रेनों का आवागमन 45 दिनों तक बंद रहेगा। इसके कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसके तहत छह मार्च तक एकात्मता एक्सप्रेस और गया आनंद विहार एक्सप्रेस गया के बजाय डीडीयू स्टेशन से चलेगी। वहीं वाराणसी से राजगीर के बीच चलने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस गया के बजाय आरा-पटना के रास्ते जाएगी। हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि प्लेटफार्म पर ब्लॉक लिए जाने के कारण पटना-गया, गया-डेहरी ऑन सोन, गया-जमालपुर, गया-किऊल, गया-झाझा, गया-पटना मेमू को छह मार्च तक नहीं चलेगी।

इसी तरह अप और डाउन दिशा में पटना भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग पटना, आरा, सासाराम के रास्ते चलेगी। इसी तरह पटना-सिकंदराबाद हैदराबाद स्पेशल, पटना-गया-गोमोह-राजाबेरा के बजाय पटना-झाझा-कुल्टी लिंक प्रधानखाटा धनबाद-कतरासगढ़-राजाबेरा मार्ग से चलेगी। 22409 गया-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस: 26 जनवरी, 02, 09, 16, 23 फरवरी और 02 मार्च को जबकि 22410 आनंद विहार-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 जनवरी, 01, 08, 15, 22 फरवरी और 01 मार्च को डीडीयू से चलेगी।