Chandauli News: पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा, भाजपा का सदस्य हूं, नहीं रुकने दूंगा जनपद में विकास की गति.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। चहनिया ब्लाक क्षेत्र के सेवड़ी हुदहुदीपुर में पीरामल फाउंडेशन के तहत बुधवार को प्रधान व प्रधान संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय व विशिष्ठ अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधायक ने उपस्थित बुजुर्गों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गांव के विकास के लिए प्रधान आशुतोष सिंह को प्रमाणपत्र देकर समान्नित किया । पूर्व केंद्रीय मंत्री व सैयदराजा विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है । गांधी जी का बहुत लोगो ने उपयोग किया । इसे गलत अर्थ में न ले । लोग राजनैतिक लाभ के लिए उपयोग किया किन्तु उनके सिद्धांतो को भूल गये किन्तु मोदी जी ने इनके पहले सिद्धांत स्वच्छता को अपनाया । आज हर रेलवे स्टेशन,बस अड्डा आदि जगहों पर लोग सफाई देख वहाँ बैठकर भोजन करते है। शास्त्री जी जय जवान ,जय किसान का नारा दिया किन्तु विपक्षी पार्टियों ने इसका केवल दुरपयोग किया ।
आज दोनो महापुरुषों के सिद्धांत को लेकर मोदी जी ने जय जवान जय विज्ञान के नारों से शुरू किया । मैं भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा हूं । यहां गांव के विकास को ले लीजिए । विपक्षी अपने परिवार ,पार्टी के लिए जीते है किंतु भाजपा समाज के लिए जीते है । मोदी जी ने कोरोना में अनुसंधान केंद्र बनवाया। जिसने कोरोना जैसे महामारी में भी विजय प्राप्त किया । मुख्यमंत्री योगी जी ने कानून राज लाकर अपराध कम किया । इस भव्य आयोजन के लिए प्रधान को बधाई दिया ।
विशिष्ठ अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि अभिनन्दन समारोह में अभिभावकों का सम्मान सबको करना चाहिए । आज राष्ट्रपिता बापू जी व लाल बहादुर शास्त्री दोनो महापुरुषों की जयंती है । प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छता की शपथ ली है । उसे हर लोगो को पूरी करनी चाहिए । जहाँ स्वच्छता है, वही ईश्वर है । मैं सकलडीहा की धरती को नही भूलूंगा । भाजपा की सरकार में चन्दौली का विकास हुआ है । इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, सूर्यमुनि तिवारी, प्रमुख अजय सिंह, केएन पाण्डेय, योगेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र प्रताप तिवारी, अभय कुमार यादव, जयश्याम त्रिपाठी, प्रभु नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे ।