Chandauli News: डोली पर सवार होकर शारदीय नवरात्रि के पहले दिन निकलेगी मां शैलपुत्री की झांकी.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। शारदीय नवरात्र में सकलडीहा कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में कुल 31 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होता है। वही कस्बा के दुर्गा मंदिर पर दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से मां की नव दिन विभिन्न रूपों की झांकी सजायी जाती है। पहले दिन गुरूवार को मां शैलपुत्री की झांकी डोली में सवार होकर आ रही है। शारदीय नवरात्र को लेकर मंदिर से लेकर बाजारों में सजावट और खरीदारी तेज हो गया है।
कस्बा में हर साल दुर्गा पूजा सेवा समिति के तत्वाधान में नव दिवसीय झांकी और रामलीला व दशहरा का विशाल आयोजन किया जाता है। नव दिन मां दुर्गा की अलग अलग रूपों की झांकी सजायी जाती है। जहां शाम होते ही हजारों की संख्या में महिलायें और ग्रामीण बच्चों के साथ मां के नव रूपों का दर्शन पूजन और आरती में भाग लेते है। इसके अलावा मंदिर के समीप मेले का आयोजन होता है। कस्बा सहित आसपास 31 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है । मूर्ति विसर्जन के दौरान कस्बा में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ता है। कोतवाली गली में इस बार भूत बंगला पंडाल बनाया जा रहा है। जहां मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित किया जायेगा।
शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारी तेज हो गया है। दुर्गा पूजा सेवा समिति के पवन वर्मा ने बताया कि मां की नवदिन नौ रूपों की झांकी निकाली जायेगी । जिसकी तैयारी शुरू है। इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि शारदीय नवरात्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। नवरात्रि में सादे वेश में महिला पुलिस भी तैनात रहेगी। एंटी रोमियो टीम नव दिन विशेष रूप से चक्रमण करेंगी।