Sonbhadra News: बंद पड़ी खदान में जमा पानी में डूबे मृत व्यक्ति का शव बरामद, 60 घण्टे बाद उतराया शव.

Story By: विकास हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में कई सालों से बंद पड़ी खादान में भरे पानी में फिसल कर गिर जाने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसका शव 60 घण्टे बाद अपने आप पानी से उतराया देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पानी से शव को बाहर निकाला।

इस दौरान मौके पर सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार अशोक सिंह उर्फ छोटू (25) पुत्र धर्मजीत निवासी न्यू कॉलोनी अपने भाइयों और मित्रों के साथ बंद पड़ी खदान स्थित खंडहर नुमा कमरे में शुक्रवार देर रात पार्टी कर रहे थे इस दौरान पैर फिसलने से अशोक सिंह खादान में भरे गहरे पानी में गिरकर समा गए।

जिस वजह से उनकी मृत्यु हो गई। साथ में मौजूद भाई ने परिजनों सहित पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन जारी की लेकिन मृत व्यक्ति का पता नहीं चला। शनिवार को फिर से शव की तलाश कुशल गोताखोरों द्वारा की गई लेकिन मृतक का शव बरामद नहीं किया जा सका। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई लेकिन एसडीआरएफ टीम के हाथ भी खाली रहे। लगभग 60 घण्टे बाद अशोक का शव अपने आप पानी से उतरा गया।

शव देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। वही पानी से बाहर निकालने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। लोगों का कहना है कि बोल्डर खदान में जब काम बंद है तो नियमतः खनन के दौरान हुए खड्डों को क्यों नहीं भरा गया। संबंधित अधिकारियों ने इस नियम का पालन क्यों नहीं कराया। अगर नियम और कायदे के अनुसार खनन क्षेत्र में अधिकारी ध्यान दे तो आकाल मृत्यु से बचा जा सकता है।