Sonbhadra News: दो बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत, हादसे में महिला समेत तीन घायल, जिला अस्पताल रेफर.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के कैलाश मंदिर स्थित ओवर ब्रिज रोड पर दो बाइको की आमने सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से CHC चोपन भेजवाया गया। जहां प्राथमिक इलाज़ के बाद दोनों युवकों को बेहतर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार विपरीत दिशा में अपने गंतब्य को जा रहे थे। एक बाइक पर बकरी के साथ जा रहे महिला सहित युवक का विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर हो गए जबकि महिला सुरक्षित बच गई।

घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने ट्रीटमेंट कर बेहतर इलाज़ के लिए हायर सेंटर लोढ़ी रेफर कर दिया। वही अस्पताल में इमरजेंसी में मौजूद डॉ फ़ैज़ में बताया कि महिला सहित 3 घायल दुर्घटना में घायल होने के बाद CHC सेंटर आये थे। तीनों के सर में चोट आई है। महिला स्टेबल है जबकि दोनों युवक गम्भीर है।

चंदेल (30) पुत्र बीरू निवासी कुरुहुल और सूरज (28) पुत्र कृपा शंकर निवास प्रीतनगर को बेहतर इलाज़ के लिए रेफर किया गया है। जबकि सीता (25) पत्नी शिव निवासी कुरूहुल का इलाज़ अस्पताल में ही किया जा रहा है।