Chandauli News: बोलेरो की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरी मोड़ के पास सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। इस दौरान वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और वाहन को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई।
जानकारी के अनुसार मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के हनुमानपुर निवासी मुन्ना पटेल की जीटी रोड किनारे शनि मंदिर के समीप पान की दुकान है। उनके तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं, जिसमें अठारह वर्षीय आर्यन दूसरे नंबर पर था। सोमवार को दिन में लगभग दो बजे वह साइकिल से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह जीटी रोड पर कैलाशपुरी मोड़ के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने उसे धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा। इस दौरान बोलेरो का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। घटना के बाद चालक बोलेरो को लेकर भागने लगा, लेकिन आसपास के लोगों ने उसका पीछा कर लिया।
जीटी रोड पर जाम लगा होने के कारण वह कुछ ही दूरी पर जीटी रोड पर अपने वाहन को खड़ा कर मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर मौजूद लोग उसे 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाने लगे। इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में मुग़लसराय कोतवाली क्राइम निरीक्षक एसपी मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कराया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।