उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़वायरल न्यूज़
Chandauli News: अचानक कुएं में उतरा नशे में धुत युवक, मची अफरा तफरी.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के अगस्तीपुर सिकटीपर गांव में नशे में धुत 45 वर्सीय सलवन्त कुएं में उतर गया। अचानक हुई इस घटना से अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों मदद से युवक को बाहर निकलवाया। जानकारी के अनुसार अगस्तीपुर (सिकटीपर) निवासी सलवन्त राम सोमवार की शाम को नशे में धुत होकर गांव के कुएं के पास पहुँचा।
अचानक कुएं में लगे पाइप के सहारे शोर मचाते हुए उतर गया। वहां पर कुछ लोग बकरी चरा रहे थे, जो ये नजारा देख शोर मचाने लगे। ग्रामीणों ने इसकी सुचना बलुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी से कुएं में उतरे सलवन्त को कड़ी मशक्क्त के बाद उसे बाहर निकाला।