Sonbhadra News: उड़ीसा से पैदल ही अयोध्या धाम के लिए निकले राम भक्त सत्यव्रत, भक्त के जज्बे को देख मंत्रमुग्ध हुए राम भक्त.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
राम भक्तों को आपने बहुत देखा होगा पर उड़ीसा से अयोध्या के लिए राम भक्त सत्यव्रत की तरह शायद ही आपने देखा होगा। 1200 किलोमीटर का पैदल यात्रा कर अयोध्या धाम पहुंचेंगे। अभी तक सोनभद्र तक कि यात्रा तय कर चुके सत्यव्रत को अभी लंबी दूरी तय करनी है। 500 किलोमीटर से ज्यादा की पैदल यात्रा अभी भी और तय करनी है।

वही राम भक्त सत्यव्रत की चोपन के नगरवासी प्रसंशा करते नहीं थक रहे। नगर के लोगों ने राम भक्त के साथ यादगार के तौर पर सेल्फी ली और नाश्ता कराया, साथ ही रास्ते में अल्पाहार ग्रहण करने के लिए छोटी से राशि भी मदद के तौर पर दी गई। जय श्री राम के नारे के साथ राम भक्त को आगे के लिए प्रस्थान कराया गया।

अयोध्या के लिए निकले हैं उड़ीसा के अंगुल जिला के निवासी ने बताया कि वो पिछले 19 दिन से घर से निकला है। राम भक्त ने बताया कि रास्ते में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई बल्कि लोगों का भरपूर साथ जद-जगह मिलता है। जैसे चोपन में लोगों ने हमारा सत्कार किया, नाश्ता कराया। वैसे ही स्थिति पूरे रास्ते में देखने को मिली।

भगवान के लिए हम बिल्कुल समर्पित है। भगवान के आशीर्वाद से हम अयोध्या धाम के लिए निकले है। एकाएक मन में ख्याल आया और हम दर्शन के लिए निकल पड़े। बहुत शांति और अच्छे लोगों का साथ सफर में मिलता है। 10 से 11 दिन लगभग और लगेगा अयोध्या धाम पहुंच जाएंगे।