Sonbhadra News: नगवां में तीन दिवसीय विधायक खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ.

Story By: कन्हैयालाल यादव, वैनी।
सोनभद्र।
विकास खंड नगवा में तीन दिवसीय विधायक खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मैदान वैनी में शुक्रवार को किया गया। जिसके मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश खरवार एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक सिंह पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। वहीं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल कि शुरुआत हुई खेल प्रतियोगिता में क्षेत्र सभी वर्ग के बच्चों एवं बच्चियों का टीम ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग किया।

तीन दिन चलने वाले खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, बालिबाल, दौड़ सहित सिनियर सिटीजन का रस्साकसी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रतियोगिता होगी। पहले दिन में खो-खो टीम बालिका वर्ग में कम्हरिया ने झरना को हराया वहीं कबड्डी बालक वर्ग पड़री ने रामपुर को हराया। प्रतियोगिता में विकास खण्ड के दर्जनों विद्यालयों के टीम समेत विभिन्न गांव के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। संबोधित करते हुए हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास होता है।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का प्रतिभा देखने को मिलता है। ब्लाक स्तरीय खेलकूद में विजेता टीम को विधानसभा स्तर पर पुनः खेलकूद प्रतियोगिता होगा। उसमें विजेता, उप विजेता टीमों को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। पहले दिन का खेल प्रतियोगिता देर सायं तक चलता रहा। इस मौके पर शितला आचार्य सुरेश शुक्ला, मनोज जायसवाल, राजकुमार सिंह, सुनिल सिंह, अनिल सिंह, लछनदेव खरवार, योगेन्द्र बिंद रजनिश रघुवंशी, हिरेश दुबे, देवी सिंह, मुरारी पटेल समेत सैकड़ों कि संख्या में दर्शक समेत शिक्षक मौजूद रहे।