Sonbhadra News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, जिला अस्पताल रेफर.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र वाराणसी-शक्तिनगर राज्यमार्ग स्थित पटवध ग्राम में बाइक सवार युवकों का अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी की बाइक सवार दूर जाकर रोड पर गिर गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गईं। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी चोपन में भर्ती कराया।

जहां प्राथमिक इलाज़ के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर आनन-फ़ानन में घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार होकर उनका भाई ओबरा थाना क्षेत्र की बिल्ली ग्राम से दोस्त को चोपन थाना क्षेत्र स्थित मारकुण्डी ग्राम छोड़ने के लिए निकला था तभी पटवध में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इलाज़ के बाद डॉक्टरों ने प्रार्थमिक इलाज़ के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।