Chandauli News: एक्सप्रेस ट्रेनों में स्थायी एवं अस्थायी रूप से कोचों की संख्या में वृद्धि.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में बोगियों की संख्या में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में 18640/18639 रांची–आरा–रांची एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त शयनयान श्रेणी कोच को स्थायी रूप से जोड़ा गया है। यह परिवर्तन रांची से 03 जुलाई 2025 और आरा से 04 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। इस बदलाव के पश्चात ट्रेन में अब कुल 15 एलएचबी कोच होंगे, जिसमें 06 शयनयान कोच सम्मिलित होंगे। साथ ही, पूर्व में स्वीकृत एक अतिरिक्त वातानुकूलित कोच का अस्थायी प्रावधान भी 24 जुलाई रांची से एवं 25 जुलाई आरा तक यथावत जारी रहेगा, जिससे उक्त तिथियों तक कुल 16 एलएचबी कोचों के साथ यह ट्रेन चलाई जाएगी। इसी प्रकार, 17610/17609 (पटना–पूर्णा–पटना) एक्सप्रेस में भी यात्रियों की सुविधा हेतु अस्थायी रूप से तीन अतिरिक्त कोच (01 शयनयान, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एवं 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच) को जोड़ा गया है। इससे अब इस ट्रेन में कुल 19 एलएचबी कोच हो गए हैं। यह अस्थायी वृद्धि 03 जुलाई 2025 से 02 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगी, जिसके अंतर्गत गाड़ी के प्रस्थान तिथियों के अनुसार उक्त कोच उपलब्ध रहेंगे। इसके अतिरिक्त, 18611/18612 रांची–बनारस–रांची एक्सप्रेस में भी कोचों की स्थायी संख्या में वृद्धि की गई है। अब यह ट्रेन 06 की बजाय 07 शयनयान कोचों के साथ चलाई जाएगी। यह व्यवस्था रांची से 01 जुलाई 2025 तथा बनारस से 02 जुलाई 2025 से प्रभाव में आएगी। इस परिवर्तन के उपरांत ट्रेन में कुल 14 कोच रहेंगे, जिसमें 01 तृतीय वातानुकूलित, 07 शयनयान तथा 06 साधारण श्रेणी के कोच सम्मिलित होंगे।