Chandauli News: दबंगों ने वनवासियों से की मारपीट, न्याय की गुहार लेकर वनवासियों ने किया एएसपी का घेराव.

Story By: लकी केशरी/उत्कर्ष जायसवाल, नौगढ़ तहसील।
चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर गांव के समीप जंगल में वर्षों से बसे वनवासियों की मड़ई (झोपड़ियां) मंगलवार को वन विभाग के कर्मियों और कुछ ग्रामीणों ने उजाड़ दीं। इस दौरान कथित रूप से मारपीट भी हुई, जिसमें रमेश नामक युवक घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया गया।

घटना से आक्रोशित वनवासी तहसील पहुंचे, लेकिन कोई अधिकारी न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नौगढ़ थाने का घेराव कर दिया। महिलाओं समेत बड़ी संख्या में वनवासी थाने पर पहुंचे और न्याय की मांग करने लगे। सूचना पर एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा व एसडीएम विकास मित्तल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की।

वनवासी कन्हैया ने बताया कि वह बीते 20 वर्षों से उसी स्थान पर रह रहे हैं। आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों ने उनकी मड़ई तोड़ दी और मारपीट की, लेकिन चकरघट्टा थाने में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। वनवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों ने उनके घर तोड़े, वही जंगल की जमीन पर खुद खेती कर रहे हैं और प्रशासन मौन है।

एडिशनल एसपी ने आश्वासन दिया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ सीओ को प्रार्थना पत्र दें, कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, यह भी स्पष्ट किया कि जंगल की भूमि पर अवैध कब्जे की स्थिति में पुलिस सहायता नहीं कर सकती, लेकिन हिंसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रदर्शन में सुहागी, गुलाबी, मराछी, कुसुम, रुक्मीना, सोनी, गीता, इसरावती, तीजा, रमेश, दिनेश, धर्मेंद्र समेत बड़ी संख्या में वनवासी मौजूद रहे।