Sonbhadra News: लिंक रोड की जर्जर स्थित से रहवासी परेशान, किया प्रदर्शन.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
विकास खंड रॉबर्ट्सगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेहुआं में शिव मंदिर से नहर पुल तक मेन रोड पर जाने वाली लिंक रोड जर्जर और छतिग्रस्त हो गई है। घर से विद्यालय जाने वाले नौनिहाल बच्चों को खराब रोड पर हुए कीचड़ से होकर विद्यालय आए दिन जाना पड़ता है। गांव के बाहर विद्यालय बना हुआ है छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चो को पठन-पाठन के लिए बारिश होने पर खराब रोड से बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते है। ग्रामीणो के घर-परिवार में अप्रिय घटना होने पर एम्बुलेंस घर तक नहीं पहुंच पाती है।

ग्रामीणो में चिन्ता का विषय बना हुआ है कि ग्रामीण बार-बार जिला प्रशासन को रोड मरम्मत कराने को लेकर गुहार लगा चुके है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। यहां तक की ग्रामीण महिलाओ को बाज़ार करने चार से पांच किलोमीटर दूर दुसरे गांव से घुमकर जाना पड़ता है। ग्रामीणो ने कहा सरकार जिरोटोलरेंस की बात करती है लाखों रुपये खर्च कर के गांव-गांव सुन्दर रोड बनाने की दावा करती है। लेकिन जिला प्रशासन अधिकारी सरकार के धन को बंदरबांट करने में लगे हुए है। ग्रामीणो का कहना है कि जल्द ही रोड मरम्मत नहीं हुआ तो आगे हमलोग जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगें।