Sonbhadra News: खपरैल के मकान में लगी आग से लाखों की क्षति.
Story By: संगम पांडेय, घोरावल।
सोनभद्र।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव स्थित एक खपरैल के मकान में शनिवार की देर शाम शार्ट सर्किट से लगी आग से गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने घंटों कड़ी मशक्कत कर किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। बताया गया कि विसुंधरी गांव निवासी विनोद मौर्या के घर में शनिवार की देर शाम आग लग गई। घटना के वक्त विनोद अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया हुआ था। घर से निकलता धूओं देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घंटों कड़ी मशक्कत कर किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर सहित कूलर, फ्रिज, पंखा, आलमारी, बेड, बक्सा व खाने-पीने की सामग्री जलकर खाक हो चुकी थी। भुक्तभोगी विनोद मौर्या ने बताया कि लगी आग की घटना में गृहस्थी का सारा सामान सहित आलमारी में रखा नगदी रुपए जल गए हैं। घटना की सूचना राजस्व विभाग के साथ ही स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पीड़ित ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग किया है।