Sonbhadra News: बन्द पड़े दुकान में लगी भयंकर आग, सागर बाटी चोखा के नाम से फेमस है दुकान.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित एक दुकान में मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे सिलेंडर ब्लास्ट की घटना से आग लग गई। जिससे दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग की घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल देखा गया। घटना में बड़े पैमाने पर नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।
यह दुकान ‘सागर बाटी चोखा’ के नाम से मशहूर है। शॉर्टसर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है। आग का विजराल रूप तेजी से दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। मॉर्निंग वॉक पर जा रहे लोगों ने घटना की बाबत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकल की तीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक और उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आग लगने से दुकान के आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। दुकान मालिक के परिजनों ने बताया कि आग से लंबा नुकसान हुआ है। उसी दुकान में सिलेंडर और बाटी चोखा का पूरा राशन बर्तन सहित रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गया।
ब्लास्टिंग इतने तेज रफ्तार से हुआ कि गोमती वाली दुकान उड़कर बिखर गया। एक ही सहारा था जीवनयापन का आज वो भी जलकर आंखों के सामने नष्ट हो गया। दोबारा सिरे से दुकान करना बहुत ही मुश्किल है।