Sonbhadra News: दिव्यांगों को वितरित किये गयें बाय साइकिल और अन्य सहायक उपकरण.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
जनपद में निवास करने वाले दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत के तहत विकास भवन में सहायक उपकरण वितरण अभियान जिलाधिकारी बीएन सिंह द्वारा शुरू किया गया। इन दिव्यांगजनों के लिए यह पहल न केवल गतिशीलता और पहुंच को बढ़ावा देगी, बल्कि सशक्तिकरण और अन्य चीज़ों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों को आसानी से जीवन यापन करने और आवागमन में आसानी से आगे बढ़ाने में सहायता कर रहा है, जो इन लोगों को समाज और रोजगार में अधिक सक्रिय रूप से शामिल होने में सक्षम बनाएगा। डीएम बी.एन सिंह अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में मौजूद रहे और दिव्यांगों से वार्ता कर उनका हाल जाना।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोगों को सरकार की तरफ से कई सुविधाएं दी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत के तहत वितरण किया गया है।
जिसमे बाय साइकिल और स्टिक के साथ अन्य उपयोग में आने वाले चीज़ों का वितरण किया गया। फिलहाल 10 लोगों को मौके पर सामग्री वितरण की गई है और भी जनपद में जो भी योजना के अंतर्गत पात्र हैं उनको भी शिविर लगाकर सहायक उपकरण जल्द ही वितरण किया जाएगा।