Sonbhadra News: दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से 4 वर्षीय मासूम की मौत.

Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी मोड़ पर सड़क हादसे में 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और ट्रक को वहीं खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर 112 नंबर की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

कुछ देर बाद जुगैल पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं। मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि, पुलिस के प्रयासों से चालक को भीड़ से सुरक्षित बचा लिया गया। बच्चे की पहचान अंकुश गुप्ता पुत्र श्यामलाल गुप्ता, निवासी नेवारी मोड़ के रूप में हुई है। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद लोगों में गुस्सा है। लोगो का आरोप है की सूचना देने के घंटो बाद प्रशासन पहुंचती है। जबकि रात भर अवैध बालू का खनन होता है और पुलिस क्षेत्र में घूमती नज़र आती है। घटना के कुछ देर पहले ही डायल 112 इसी क्षेत्र से गुज़री थी। वही पुलिस का कहना है इस दुःख की घड़ी में परिवार के प्रति हमारी सवेदना उनके साथ है। घटना के बारे में उच्च अधिकारीयों को अवगत करा दिया गया है और चालक सहित वाहन को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।