Sonbhadra News: नाराज़ महिला ने फांसी के फंदे से झूलकर की आत्महत्या, पारिवारिक कलह बनी आत्महत्या करने की वजह.
Story By: विकास हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा कोतवाली क्षेत्र के गजराजनगर में नाराज़ महिला ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी होते ही परिजनों ने महिला को तत्काल चोपन CHC पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया और मृतका का मेमो भेज पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई।
परिजनों की माने तो पति पत्नी के झगड़े ने नाराज़ महिला ने आत्महत्या का ख़ौफ़नाक कदम उठाया। घटना की बाबत पति सुजीत ने बताया कि पत्नी से बहस हो गया था। बहस होने के बाद वो दुकान पर चला गया था। इस दौरान पत्नी पूनम केसरी (24) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी हुई।
तब भागकर घर आया और तत्काल चोपन सामुदायिक केंद्र पत्नी को लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना से पहले सब सही होने की बात पति द्वारा कही जा रही है। पति ने कहा सुबह से बात अच्छे से हो रही थी लेकिन थोड़ी सी बहस की वजह से पत्नी ने आत्महत्या का कदम उठा लिया। पुलिस को सूचना दे दी गई है।
वही सास सीता ने बताया कि इसी तरह पति-पत्नी के बीच में झगड़ा हुआ था। इससे पहले भी कई बार झगड़ा हुआ था और फिर आपस में मिल जाते थे। बेटे ने कहा पत्नी तबीयत सही नहीं है आप खाना बना दीजिए। बेटा दुकान चला गया और हम खाना बनाने चले गए। पता चला की पत्नी ने आत्महत्या कर ली। बेटे की शादी पिछले 11 जून को हुई थी और शादी हुए डेढ़ साल हो गए थे।
मृतिका की अभी संतान नहीं थी अस्पताल में मौजूद डॉ अभय ने बताया कि फांसी लगाकर एक महिला मृत अवस्था में अस्पताल आई थी। आत्महत्या करने की वजह पति से झगड़ना होने की बात कही जा रही है। पूरे मामले में अभी तक पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।