Chandauli News: बदले हुए नंबर से चलेगी सुविधा एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। पटना और सीएसएमटी, मुंबई के बीच परिचालित की जाने वाली पटना सीएसटीएम सुविधा एक्सप्रेस तथा रक्सौल और लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई के मध्य चलने वाली गाड़ी रक्सौल लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस का नंबर मार्च 2025 से बदल जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी सं. 82355 पटना सीएसएमटी सुविधा एक्सप्रेस दो मार्च से बदले हुए नंबर एवं नाम 22359 पटना सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस द्वारा परिचालित की जाएगी।
गाड़ी सं. 82356 सीएसएमटी पटना सुविधा एक्सप्रेस चार मार्च से बदले हुए नंबर एवं नाम 22360 सीएसएमटी पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस द्वारा चलेगी। गाड़ी सं. 15547 रक्सौल लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस तीन मार्च से बदले हुए नंबर 22553 रक्सौल लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस द्वारा परिचालित की जाएगी। गाड़ी सं. 15548 लोकमान्य तिलक रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस छह मार्च से बदले हुए नंबर 22554 लोकमान्य तिलक रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस द्वारा परिचालित की जाएगी।