Chandauli News: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग, जमकर किया प्रदर्शन.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को हिन्दू रक्षा समिति के तत्वाधान में प्रदेश व्यापी जन आक्रोश रैली का आह्वाहन किया गया। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर भी जन आक्रोश रैली निकाली गई और कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की और तख्तियों पर विरोध स्वरूप स्लोगन लिखकर विरोध जताया।
बीजेपी जिला कार्यालय के समीप स्थित यूबीआई बैंक के पास विचार परिवार और भाजपा के लोग इकट्ठा हुए। यहीं से बांग्लादेश के खिलाफ स्लोगन लिखे पोस्टर बैनर लेकर पूरे नगर का भ्रमण किया। साथ ही हाथों पर विभिन्न तरह के स्लोगन “बांग्लादेश में हिंदुओं के मानव अधिकार हनन पर दुनिया चुप क्यों”, “बांग्लादेश दलित समाज पर अत्याचार बंद करो”, “गोपाल राम के नाम पर कब मैंने अत्याचार किए”, “कब दुनिया को हिंदू करने घर-घर में नरसंहार किए” लिखे तख्तियों के साथ प्रदर्शन करते हुए चंदौली नगर भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
जहां डीएम निखिल टीकाराम फुंडे को राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक सौंपा। आपको बता दें कि बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर घोर अत्याचार किया जा रहा है। बांग्लादेश की सरकार हिन्दू समाज की रक्षा करने में विफल साबित हो रही है। इससे हिन्दू समाज आक्रोशित है और लगातार बांग्लादेशी हिन्दुओं की रक्षा व सुरक्षा की मांग कर रहा है। लेकिन इसके बाद भी हिन्दुओं पर अत्याचार नहीं थम रहा है।
इस अवसर पर जिला संघ चालक गुलाब जी ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को कड़ाई से रोकने की मांग की। कहा कि विश्व शांति के लिए बांग्लादेशी सरकार हिन्दुओं की रक्षा करें। वहीं जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बांग्लादेश सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे।
इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, मुग़लसराय विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, सूर्यमुनी तिवारी, हरिवंश उपाध्याय, शिवराज सिंह, संतोष गुप्ता, अभिषेक जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।