Chandauli News: ट्रेन से गिरकर बिहार के युवक की मौत से परिजनों में कोहराम.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर रेलवे फाटक के पश्चिम तरफ ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पीएम के लिए भेज दिया। मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जुट गई।

सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि युवक की शिनाख्त बिहार के बेगूसराय जनपद के बरौनी थाना के पपरौर गांव निवासी के रूप में हुई। पटना की ओर से ईएमयू पैसेंजर ट्रेन मुगलसराय की ओर जा रही थी। ट्रेन जैसे ही भोजापुर रेलवे फाटक के करीब 200 मीटर आगे बढ़ी, तभी ट्रेन से एक युवक दोनों ट्रैक के बीच गिर पड़ा। चलती ट्रेन से गिरने से युवक का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से वहीं पर अचेत हो गया। काफी देर तक रेलवे ट्रैक पर होने के कारण उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जुट गई। इस बाबत सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि मृतक युवक 35 वर्षीय यशवंत पाठक पुत्र बाबूलाल पाठक ग्राम पपरौर, थाना बरौनी, जिला बेगूसराय बिहार का बताया जा रहा है। परिजनों को सूचना किया गया है। शिनाख्त होने पर शव का पीएम कराया जाएगा।