Sonbhadra News: क्षेत्र में अज्ञात ड्रोन की चहलकदमी से सकते में लोग, घंटों उड़ने के बाद ड्रोन हुआ घटना का शिकार.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के चोपन गांव सोन नदी किनारे खेत में गिरा ड्रोन देख आसपास के लोग सकते में हो गए। गिरे ड्रोन की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की हुजूम मौके पर उमड़ पड़ी और तरह-तरह की क्वायद लगाते दिखे। दरसल उड़ते ड्रोन पर एक युवक की काफी देर से नज़र थी।
युवक ने बताया कि ड्रोन उड़ते उड़ते हाई टेंशन तार से टकरा के ब्लास्ट हो गया और पास की खेत में गिर गया। जिससे ड्रोन का पार्टी खेतो में बिखर गया। कयास लगाई जा रही है कि सर्वे इंडिया वालों का शायद सर्वे हो रहा है। जो भी हो ड्रोन ब्लास्ट होने की घटना से लोगों में तरह-तरह की चर्चा जोरों पर है।
अभी किसी भी तरह कि सूचना मिले ड्रोन को लेकर सामने नहीं आ पाई है। वही पूर्व प्रधान विष्णु कांत मौर्य ने बताया कि किसी कंपनी द्वारा एरिया का ड्रोन कैमरा से सर्वे किया जा रहा था। जो हाई टेंशन तार वाले पुल में लड़कर गिर गया। कुछ देर आसपास के लोगों ड्रोन को देखने के लिए इकठ्ठा हुए फिर उसके बाद कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ड्रोन को उठाकर वापस ले जाया गया।