उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: इंडियन बैंक में रुपए निकालने आए 78 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, मची अफरा-तफरी।

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई। मारकुंडी स्थित इंडियन बैंक में रुपए निकालने आए 78 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे अमर पुत्र स्वर्गीय जगधर अपने एक साथी के साथ बैंक गए थे। वे अकेलवा गांव के रहने वाले थे, जो बेलछ ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है।

बैंक में निकासी पर्ची भरने के बाद वे बाहर सीमेंट की कुर्सी पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी हृदयगति रुक गई। घटना के बाद बैंक और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। उनके साथ आए व्यक्ति ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर ले गए।