Sonbhadra News: नक्सल विरोधी अभियान में तैनात जैप-8 के हवलदार का घर पहुंचा शव, परिवार में मचा कोहराम.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के नगर पंचायत डाला बाजार में उस समय लोगों की आंखे नम हो गईं ज़ब क्षेत्र के निवासी हवलदार का शव घर आया। दिल को पसिज देने वाला मंजर देख लोगों की धड़कने तेज़ हो गईं। दरअसल झारखंड के पलामू में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात जैप-8 के हवलदार छोटन राम का गुरुवार देर रात निधन हो गया। डगरा पिकेट में तैनात हवलदार को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मूल रूप से गढ़वा के रहने वाले छोटन राम के परिजन चोपन थाना क्षेत्र के नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर 1 धौठा टोला में रहते हैं। शुक्रवार की देर शाम जब झारखंड पुलिस कर्मियों द्वारा उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचाया गया, तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि उनके पिता पिछले छह महीने से बिहार के गया से सटे डगरा पिकेट में तैनात थे, जहां से सीमावर्ती इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जाता है। ड्यूटी पर तैनात थे कि बीती गुरुवार की देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पलामू के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कराया गया, जिसकी पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। पोस्टमार्टम के बाद लेस्लीगंज स्थित जैप-8 के मुख्यालय में शव को शासकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई। झारखंड पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन से शुक्रवार की देर शाम थाना चोपन क्षेत्र के डाला स्थित निवास स्थान पर शव को पहुंचाया गया।