Chandauli News: दुर्घटना के बाद प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव में किसान की मौत के बाद प्रदर्शन करने वाले दो प्रधान और सपा नेता सहित तीन नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मौके पर गुमटी तोड़कर सामान चुराने, हाइड्रा (क्रेन) का शीशा तोड़ने आदि के मामले में कार्रवाई की है। मंगलवार की सुबह हृदयपुर गांव में हाइड्रा की चपेट में आने से साइकिल सवार किसान की मौत हो गई थी। घटना के बाद सपा नेता चंद्रशेखर यादव, गांव के प्रधान मनोज यादव, छित्तमपुर गांव के प्रधान धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया था।

लगभग सात घंटे प्रदर्शन के बाद डीएफसीसी के अधिकारियों से वार्ता के बाद नौ लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने के आश्वासन मिला। इसके पूर्व गांव में तनाव को देखते हुए मुग़लसराय के साथ बबूरी थाना, महिला थाना पुलिस मौजूद रही। मुग़लसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि दो प्रधान, एक सपा नेता सहित तीन नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।