Chandauli News: बोरे और बैग को हिलता देख चौके जीआरपी आरपीएफ जवान, डीडीयू जंक्शन पर बोरे और बैग में भरे मिले 72 कछुए.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने शुक्रवार को पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर तस्करी कर ले जाए जा रहे 72 कछुओं को लावारिस हालत में बरामद किया। कछुओं को पांच बोरे और दो पिट्ठू बैग में बंद कर रखा गया था। जांच-पड़ताल के दौरान हिलते बोरे को देखकर उसे खोलने पर उसमें कछुए मिले। जीआरपी ने बरामद कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया।

इस बाबत जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों और सामानों की तलाश कर रही थी। इसी बीच प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर पांच बोरे और दो पिट्ठू बैग लावारिस हाल में पड़े मिले। बैग और बोरे में हलचल हो रही थी। इस पर जीआरपी ने जब बैग खोलकर देखा, तब उसमें कछुए थे। इसके बाद बैग और बोरे को थाने लाया गया। यहां गिनती करने पर 72 जिंदा कछुए बरामद हुए। इस दौरान कोई तस्कर नहीं पकड़ा गया।

इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। वन विभाग के अधिकारियों के आने पर कछुओं को उनके हवाले कर दिया गया। बताया गया कि तस्कर देहरादून की तरफ से कछुए लेकर आए होंगे। स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखकर कछुओं को छोड़कर भाग गए होंगे। बरामद कछुओं को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई है। हालांकि कछुआ तस्करों की तलाश की जा रही है। ट्रेनों से वन्य जीवों की तस्करी किसी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी।