Chandauli News: लावारिस हालत में मिली दो बाइक, मुटुन यादव हत्याकांड से जुड़ी होने की जताई जा रही आशंका.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के जनौली वाया बसगंवा गांव को जाने वाली सड़क पर शनिवार की सुबह दो मोटरसाइकिल लावारिस हालत में मिलीं। ग्रामीणों की सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों से पहचान कराई गई, परंतु कोई जानकारी न मिलने पर धानापुर थाना और धीना थाना के सरहद पर बहेरी और बसगाँवा गांव के ताल में दो मोटरसाइकिल लावारिस हालत में देखी गईं।

दोनों बाइक में एक सुपर स्पेंडर तो दूसरी बाइक अपाची थी। जबकि सुपर बाइक सड़क पर खड़ी थी, वहीं दूसरी अपाची सड़क के नीचे गिरी हुई थी। लोगों ने दबी जुबान से कयास लगाते हुए कहा कि कहीं यह बाइक मुटुन हत्या कांड से जुड़ी हुई तो नहीं है। पुलिस के डर से आराधी बाइक छोड़कर भाग गए हैं। फिलहाल पुलिस अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है।