Sonbhadra News: हेड कांस्टेबल मांधाता सिंह का रूम में मिला शव, ब्रेन हैमरेज और हार्ट अटेक से मौत की जताई जा रही आशंका.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पुलिस विभाग में उस समय शोक की लहर हो गईं जब जब हेड कांस्टेबल मांधाता सिंह की मौत हो गईं। मांधाता सिंह का उन्ही के रूम में शव मिला है। आशंका जताई जा रही है की हेड कांस्टेबल की मौत की वजह ब्रेन हैमरेज और हार्ट अटेक से हुई होगी। मिली जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल की रात में सोने के दौरान मौत हुई होगी। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह काफी देर तक रूम न खुलने के बाद दुग्ध वाले ने साथी पुलिस वालों को जानकारी दी। तब जाकर रूम से निकाल कर मांधाता सिंह को सीएचसी कोन ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने काफी देर तक चेकअप करने के बाद मांधाता सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की जानकारी हो पाएगी। घटना की बाबत परिजनों को सूचना दे दी गईं है। बता दे कि मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले मांधाता सिंह थाना कोन में पीआरबी 112 नम्बर में तैनात थे।