Chandauli News: कोयला लदी मालगाड़ी में दो बार आग लगने से मचा हड़कंप.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन के समीप रेल यार्ड में रविवार की सुबह सात बजे कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई। अप डिपार्चर यार्ड में मालगाड़ी में आग लगने से हड़कंप मच गया। रेल अधिकारियों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो बड़े टैंकर का पूरा पानी एक बोगी में डाल दिया। इसके बाद भी आग नहीं बुझी। तब मानसरोवर तालाब में मोटर लगाकर दो घंटे तक चलाया गया। उसके बाद दो बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका।

रेलवे के अप डिपार्चर यार्ड में लाइन नंबर दस पर कोयला और छड़ लदी मालगाड़ी पिछले कई दिनों से खड़ी थी। लगातार घर्षण के कारण मालगाड़ी में लदा कोयला सुलगने लगा, जिससे बोगी से धुआं निकलने लगा। यह देखकर रेलकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई।

इस दौरान डीएफसीसी लाइन पर मालगाड़ियों के आवागमन में दिक्कत हुई। इसके बाद सुबह दस बजे फिर से सूचना मिली कि आग नहीं बुझी है और कोयला सुलग रहा है। इस सूचना के बाद फिर से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। यहां दो घंटे तक ओएचई वायर का लाइन ही नहीं कटा। ओएचई का लाइन कटने के बाद फायर ब्रिगेड ने मानसरोवर तालाब में मोटर लगाकर लगातार दो घंटे तक पानी डाला। इसके बाद धुआं निकलना बंद हुआ।

हालांकि रेलकर्मियों का कहना है कि मालगाड़ी में कोयला के छोटे-छोटे टुकड़े लदे हैं और आग तलहटी में लगी है। ऐसे में फिर से आग सुलग सकती है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने रेल अधिकारियों को मालगाड़ी के बोगी को काटकर अलग कर कोयला को नीचे उतारने की सलाह दी। तब पूरी तरह आग बुझाई जाएगी। हालांकि देर शाम तक मालगाड़ी वहीं खड़ी रही। आग से नुकसान का आकलन नहीं किया गया है।

इस बाबत मुन्नी सिंह, अग्नि शमन अधिकारी ने बताया कि कोयला लदी मालगाड़ी में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और पांच घंटे की मशक्कत कर आग बुझाई गई है। बाकी सुरक्षा के लिए आग वाले कोच को अलग करने की सलाह दी गई है।