Chandauli News: चार महिलाओं सहित 12 लोगों से ढाई लाख रुपए की शराब बरामद.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। जनपद से बिहार के लिए शराब तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरुवार की शाम और शुक्रवार की सुबह अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने तस्करी कर ले जा रहे लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की है। वहीं तस्करी के आरोपी चार महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनका चालान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि रेलवे यार्ड में ट्रेनों को रोककर शराब चढ़ाकर उसकी बिहार में तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ, सीआईबी और अलीनगर पुलिस लगातार तस्करों को गिरफ्तार कर रही है।

इसी क्रम में बृहस्पतिवार की देर शाम लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास से चार महिलाओं और दो युवकों सहित छह तस्करों को पकड़कर उनके पास से 55 लीटर शराब बरामद की। पकड़े गए रितेश कुमार निवासी मुहल्ला सदर चौक, डेहरी बाजार, रोहतास, राजीव कुमार निवासी बख्तियारपुर, पटना, संतोषी देवी निवासी केशव मार्केट धुईया टोला, बारूण, औरंगाबाद, लीलावती देवी निवासी डेहरी, शिवगंज, रोहतास, कुसुम निवासी केशव मार्केट, बारून औरंगाबाद और राधिका निवासी केशवपुर, बारून औरंगाबाद बिहार का चालान किया गया। बरामद शराब की कीमत एक लाख रुपये है।

इसी तरह शुक्रवार की सुबह लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास से आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने तस्करी कर ले जा रहे 64.77 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की। इस दौरान छह युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मोनू कुमार निवासी पटनवा कला रोहतास, नीरज कुमार निवासी सहजपुरा थाना कादीरगंज, नवादा, गुड्डू कुमार निवासी जियापुर थाना वारिसलीगंज, नवादा, अबी कुमार निवासी मखदूमपुर, दीघा पटना, सुनील कुमार निवासी बारून मोहनगंज औरंगाबाद और सनोज चौधरी निवासी भरकुरिया, दरिहट रोहतास बिहार का चालान किया गया है। बरामद शराब की कीमत डेढ़ लाख रुपये है।