Sonbhadra News: हत्या का आरोपी कलयुगी बेटा पुलिस की गिरफ्त में, भूत-प्रेत का आरोप लगाकर बेटे ने पिता पर किया था हमला.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पिता के हत्या के आरोपी कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी को संतान नहीं होने पर भूत-प्रेत का आरोप लगाकर बेटे ने पिता पर आवेश में आकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश में चल रहे अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवननाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी रामजतन गोड़ (29) पुत्र राजमन ग्राम खैराही को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 3 जुलाई को उसके और उसके पिता के बीच भूत-प्रेत को लेकर विवाद हो गया था। दरअसल उसकी पत्नी को संतान नहीं हो रहा था। संतान न होने की बात को लेकर पिता उसे हर वक़्त ताना मारते थे। वही पिता पर आरोप था कि उन्होंने रामजतन की पत्नी पर भूत-प्रेत करा दिया है, जिससे उसे बेटा नहीं हो रहा है। यही नहीं आरोपी बेटे ने बताया कि इससे पहले भी पिता ने उसकी पत्नी को मारकर उसका हाथ तोड़ दिया था। 3 जुलाई को फिर उपजे विवाद में गुस्से में आकर उसने पास रखे लकड़ी के कुंदे से पिता के सिर पर वार कर दिया। घातक वार से पिता की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने कुंदे को घर के पास झाड़ी में फेंक दिया और जंगल की तरफ भाग गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का कुंदा बरामद कर लिया है।