Chandauli News: एक माह में 31 लाख कीमत की शराब बरामद, आठ महिलाओं सहित 109 शराब तस्कर गिरफ्तार.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। ट्रेनों से बिहार में शराब तस्करी को रोकने के लिए आरपीएफ ने कमर कस ली है। इसी क्रम में एक माह में 31 लाख की शराब बरामद की गई है। तस्करी के आरोप में आठ महिलाओं सहित 109 को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करी की जा रही है। इसको देखते हुए वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज के नेतृत्व में चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे से मिलकर तस्करी रोकने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में आरपीएफ निरीक्षक पीडीडीयू प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ की विशेष टीम गठित की गई।

जून माह में आरपीएफ मानस नगर पोस्ट की टीम ने विशेष टीम के साथ मिलकर 02 मामलों में मालगाड़ी से 9.56 लाख की शराब जब्त करते हुए 01 तस्कर को पकड़ा। वहीं एक माह में आठ महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ ने अलीनगर थाना पुलिस के साथ मिलकर एक माह में 22 मामलों में कुल 1584.76 लीटर शराब बरामद किया। इसका मूल्य 22 लाख 405 रुपये है, इस दौरान 72 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही धीना थाना के साथ मिलकर एक मामले में छह शराब तस्करों को पकड़कर उनके पास से एक लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की। वहीं जीआरपी के साथ मिलकर आरपीएफ ने 22 हजार रुपये मूल्य की शराब बरामद की है। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने बताया कि तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।