Sonbhadra News: आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, एक महिला की मौत, 5 अन्य झुलसे.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को शाम आकाशीय बिजली ने ऐसा कहर बरपया कि एक महिला की मौत हो गई और 5 अन्य लोग गिरी बिजली की चमक से झुलस गए। मिली जानकारी के अनुसार कन्हारी गांव निवासी 47 वर्षीय नौरंगी देवी पत्नी सुपाड़ी लाल की मौत हो गई। बताया गया कि शुक्रवार को दोपहर सुपाड़ी लाल अपने खेत पर गया था। खेत के पाही पर बने घर के बरामदे में वह पत्नी के साथ बैठा हुआ था।

इसी दौरान शाम को तेज गरज तड़क के साथ बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली गिरने से दोनों उसकी चपेट में आ गए। नौरंगी देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुपाड़ी लाल झुलस गया। वहीं दूसरी घटना देवरीकाठ गांव में हुई। जहां आरती (20) पुत्री नरेश, पुष्पा (20) पुत्री श्यामबली और रेखा देवी (28) पत्नी संदीप शुक्रवार को शाम खेत में काम कर रही थी।

तीनों बिजली गिरने से गंभीर रुप से झुलस गई। परिजनों द्वारा एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया गया। तीसरी घटना पथरताल गांव में हुई, जहां राकेश यादव (18) बारिश के दौरान बिजली गिरने से झुलस गया। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। घोरावल सीएचसी से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।