Chandauli News: मसाला व्यापारी ने पहले गंगा पूल पर खड़ी की बाइक, बाइक के पास रखा रूपये से भरा थैला फिर लगा दी गंगा में छलांग.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के नाथुपुर-टाण्डा निवासी 65 वर्षीय उमाशंकर सिंह उर्फ छोटू सिंह ने बुधवार की देर शाम को बलुआ गंगा पुल पर अपनी बाइक खड़ा कर और चप्पल निकाल कर गंगा में छलांग लगा दी । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक चप्पल व शराब के बोतल के ढक्कन देख कूदने की आशंका लगा कर अगली कार्यवाई में जुट गई। मामले की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार नाथुपुर के रहने वाले उमाशंकर सिंह पुत्र स्व उमराव सिंह वाराणसी में रहकर अपने पुत्र के साथ मसाला का धंधा करते है। क्षेत्र में माल सप्लाई कर बुधवार की शाम को अपने बाइक से वाराणसी जा रहे थे । बलुआ पुल पर बाइक खड़ी कर अपना चप्पल वही बाइक के पास छोड़ गंगा में छलांग लगा दी । ग्रामीणों ने बलुआ पुलिस को सूचना दिया । घटना स्थल पर भाई विनय प्रताप सिंह पहुच गये ।
घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने वहां से बाइक, चप्पल, झोले में 2000 हजार रुपये बरामद किया । वही पास शराब के बोतल का ढक्कन पाया गया है । ग्रामीण व पुलिस गंगा में कूदने की आशंका जता रहे है। पुलिस द्वारा उमाशंकर को नाव से खोजने का प्रयास किया जा रहा है । इनके दो पुत्र रोशन सिंह व ऋषभ सिंह है । इनके माता का कलावती देवी है ।
इनके पत्नी का भी निधन हो गया है । विगत 20 दिनों से गांव छोड़कर बनारस में अपने बड़े पुत्र को लेकर वाराणसी में रहकर वही से व्यापर पानी कर रहे थे । छोटा पुत्र ऋषभ सिंह मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है । पारिवारिक अनबन की चर्चा रही। पुलिस वहां मौजूद बाइक सामानों को कब्जे में लेकर अगली कार्यवाई में जुट गई है ।